जीवन

गम के रेगिस्तान में
खुशनुमां हरियाली लाना है
हर इक खेत को यहां
खुशियों कि सिचाईं पाना है ।
रंगमंच कि कठपुतलियों को
अहंकार का भाव न हो
वाणी का हो योग्य प्रयोजन
अंतःकरण में घाव न हो ।
अद्भुत अद्मम्य अचल साहस की
लिखता तू जा परिभाषा..
मन है य्वाकूल ,

जीवन रण में,

विजयमात्र की रख अभिलाषा ।

Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *